January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एक दो नहीं 8 बार UFO का सामना, दागा मिसाइल भी  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

यूएफओ को लेकर अमेरिकी नेवी का ये सबसे सनसनीखेज दावा है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक। कुछ गोपनीय दस्तावेजों के हवाले से कहा जा रहा है कि अमेरिका के नेवी फाइटर जेट के सामने 8 बार यूएफओ आए और एक मौका तो ऐसा आया कि आसमान में फाइटर जेट और यूएफओ की आमने सामने भिड़ंत हो गई। फाइटर जेट ने यूएफओ को ऊपर एयर टू एयर मिसाइल अटैक कर दिया।

अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के आसमान में फाइटर जेट और यूएफओ का आमना सामना हुआ है। इस बारे में 8 बार रिपोर्ट फाइल की गई है. मंगलवार को फ्रीडम ऑफ इंफॉर्मेशन एक्ट के तहत इस जानकारी को सार्वजनिक किया गया है। इसमें कहा गया है कि एक बार तो ऐसा मौका आया कि एक फाइटर जेट के सामने बैलून जैसे सूटकेस साइज के एयरक्राफ्ट की टक्कर की नौबत आ पड़ी.  2104 के एक मामले में फाइटर जेट ने यूएफओ के ऊपर मिसाइल से हमला कि।

फाइटर जेट के पायलट के यूएफओ देखे जाने के करीब 7 मामले 2013 से 2014 के बीच के हैं. वर्जीनिया और नॉर्थ कैरोलिना के तटीय इलाकों में ये घटनाएं हुईं. इस एयरस्पेस को w-72 वार्निंग एरिया कहा जाता है। इन सभी 7 मामलों में नेवी के फाइटर जेट सुपर हॉरनेट्स से यूएफओ की भिड़ंत हुई. 8वां मामला साल 2019 का है. इसमें w-386 वार्निंग स्पेस एरिया में यूएफओ देखे जाने की घटना हुई।

Related Posts