June 25, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

ये है जिंदा भूत, छूने वाले की हो जाती है मौत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हा जाता है की केवल भारत में ही काला जादू किया जाता है. लेकिन आज ये बात गलत साबित हो जाएगी. बेनिन नामक एक देश है जहाँ से ही अफ्रीकी काले जादू वूडू की शुरुआत हुई थी. इस शहर में इगुनगुन नाम की एक सीक्रेट सोसाइटी है.

जिसके सदस्यों को लोग ज़िंदा भूत कहते है. लोगो का ऐसा मानना है की इन लोगो को चुने भर से ही सामने वाले की मौत हो जाती है. ये लोग अक्सर अपने पूरे शरीर और मुँह को रंग बिरंगे कपड़ो से ढँक कर रखते है. ताकि इनकी पहचान छुपी रहे. ये लोग गांव के लोगो के आपसी झगड़ो को सुलझाते है.

दरअसल यहाँ के लोगो का मानना है की इन लोगो पर मृत लोग आते है. जिस वजह से इनके फैंसले को काफी महत्त्व दिया जाता है. इन लोगो के साथ कुछ माइंडर भी होते है. जो लोगो को इनसे दूर रखते है.

Related Posts