यह हैट नहीं तो करोड़ों देकर भी इस रेस्टॉरेंट में नहीं मिलेगा खाना
कोलकाता टाइम्स :
कोरोना वायरस ने सबकी लाइफ का ट्रैक ही बदल दिया है। अब इंसानों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के साथ जीना है। वैसे भी डब्ल्यूएचओ ने यह कह दिया है कि संभव है कि कोरोना वायरस दुनिया से कभी न जाए। ऐसे में दुनिया को जीने का एक नया अंदाज पैदा करना पड़ेगा। जैसे कुछ रोज पहले चीन के एक स्कूल से चंद तस्वीरें सामने आई थीं। इनमें बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए उन्हें खास तरह की हैट पहनाई गई थीं। अब इंटरनेट पर जर्मनी के एक कैफे की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जहां ‘सोशल डिस्टेंसिंग हैट’ पहनने वालों का ही ऑर्डर लिया जाता है!
बता दें की ट्विटर यूजर Thomas Sparrow ने इस फोटो को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जर्मनी के Schwerin में स्थित एक कैफे में सोशल डिस्टेंसिंग हैट्स. अगर आप इन्हें नहीं पहनेंगे तो आपको खाना भी नहीं दिया जाएगा।