January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

कंडीशनर इस्तेमाल से पहले रखे इन बातो का ध्यान

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

खूबसूरत चेहरे के साथ-साथ बालों का स्वास्थ होना भी बहुत जरूरी हैं क्योंकि सिल्की और मजबूत बाल हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं लेकिन कुछ लोगों के बाल बहुत ही ड्राई और पतले होते हैं, जिसकी वजह से वह बालों की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं। अगर आपके बाल भी सूखे और पतले हैं तो उनमें कंडीशनर का इस्तेेमाल करें।

यह बालों को बेहतर बनाता है और रूखेपन को दूर करता है। पर बालों पर कंडीशनिंग करने का सही तरीका बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं है। लोगों का मानना है कि बालों में शैंपू करने के बाद बस एक किसम की क्रीम लगा लो बस, समझो की कंडीशनिंग हो गई। लेकिन ऐसा नहीं है, कंडीशनिंग करने से पहले भी कई और चीज़ें करनी पड़ती हैं, जिससे कंडीशनिंग की प्रक्रिया काफी आसान बन जाती है।

आइए जानते हैं कैसे करें बालों में कंडीशनरः-

1. सभी के बालों की अपनी ही खासियत होती है और उन पर लगाने वाले प्रॉडक्ट भी। ऑइली हेयर के लिए अलग प्रोडक्‍ट और ड्राई हेयर के लिए अलग प्रोडक्‍ट होते हैं।
2. सिर धोने के  तुरंत बाद सूरज की कड़ी धूप में न निकलें। इससे बाल डैमेज हो सकते हैं।
3. अपने बालों को नारियल तेल से मसाज करने के बाद धोएं। इससे बालों की अच्‍छी प्रकार से कंडीशनिंग हो जाएगी।
4. अपने सिर की त्‍वचा को बहुत ही अच्‍छी प्रकार से धोना चाहिए, जिससे उस पर शैंपू जमने न पाए। बालों के टिप्स पर कंडीशन लगाएं।
5. बालों को अच्‍छी कंडीशनिंग देने के लिए उसमें हर दूसरे दिन तेल लगाएं।
6. कंडीशनर लगाने के बाद उसे बालों में लगभग 5 मिनट तक रहने दें, जिससे वह अपना असर दिखाएं।

Related Posts