इस सुपरस्टार की बीवी के प्यार में करण जौहर रह गए गये कुवांरे
कोलकाता टाइम्स :
करण जोहर हाल ही में सरगोसी की मदद से जुड़वाँ बच्चे रूही और यश के पिता बने है। हालाँकि करण ने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन शायद आपको जानकार हैरानी होगी की करण को भी कभी किसी लड़की से प्यार हुआ था।
करण का ये पहला प्यार और कोई नहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री और सुपरस्टार अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना है। जी हाँ, सही सुना आपने करण जोहर कभी अक्षय की पत्नी से प्यार करते थे। ट्विंकल खाना ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है।
उन्होंने कहा था की करण ने ये स्वीकारा है की वह मुझसे स्कूल की दिनों में प्यार करते थे दरअसल करण और ट्विंकल एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बता दे की करण उसी स्कूल से पढ़े है जहाँ मशहूर फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ फिल्म की शूटिंग की गयी थी।