November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

TikTok की हकीकत : यह इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि है चीनी प्रपोगेंडा टूल!

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन से आए कोरोना वायरस को भले ही पूरी दुनिया कोस रही है, लेकिन चीनी ऐप टिकटॉक (TikTok) को खूब पसंद किया जाता है। मीम, संगीत, डांस, मेकअप ट्यूटोरियल और भी न जाने क्या-क्या है यहां। टिकटॉक को भले ही एक इंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म समझा जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है।

टिकटॉक, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का प्रपोगेंडा टूल है। टिकटॉक ने अपने मॉडरेटर्स को चीनी सरकार के खिलाफ कंटेंट को सेंसर करने के लिए कहा है। उदाहरण के लिए, जिसमें दलाई लामा या तिब्बत के बारे में बात की गई हो।

ये ईमेल कथित तौर पर भारत में टीकटॉक की टीम को भेजा गया था। निशाने पर भारतीय कंटेंट था, हालांकि इस ईमेल की प्रामाणिकता को अभी सत्यापित नहीं किया गया है ।

पिछले दो सालों से टिकटॉक ने वचन का पालन करते हुए अपने प्लैटफॉर्म से चीन विरोधी कंटेंट को व्यवस्थित तरीके से हटा दिया है। बता दें कि इस वक्त ताइवान के लिए वैश्विक समर्थन बढ़ रहा है और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि टिकटॉक पर ताइवान या तिब्बत और दलाई लामा से संबंधित कुछ भी नहीं है।

आपको बता दें कि पहले भी कंपनी ने अपने एम्प्लॉइज को टिकटॉक वीडियोज को मॉडरेट करने के लिए कहा था. ऐसे वीडियोज जिनमें तियानमेन स्क्वायर या तिब्बती स्वतंत्रता या बैन किए गए धार्मिक समूह- फालुन गोंग और हांगकांग प्रोटेस्ट का उल्लेख हो उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है. इसमें वो कंटेंट भी शामिल हैं जिसमें उइगर मुसलमानों की दुर्दशा के बारे में बताया गया है.

कंपनी की वेबसाइट पर कम्यूनिटी गाइडलाइंस तो हैं, लेकिन बिना किसी विवरण के। हिंसक सामग्री के खिलाफ गाइडलाइंस के बावजूद, टिकटॉक पर जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कंटेट की भरमार है।

Related Posts