इंसानों को यह जहर देने के बाद ही शरीर छोड़ रहा है कोरोना
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग इस वायरस से जान गंवा रहे हैं तो बहुत से ऐसे भी हैं जो ठीक होकर घर वापस आ रहे हैं। वायरस से बीमार होने वाले लोगों पर एक रिसर्च की गई है जिसके नतीजे हैरान करते हैं।
रिसर्च में ये दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बीमार हुए लोगों को अस्तपताल में भर्ती होने के दौरान या फिर ठीक होने के बाद भी delirium (बेहोशी में बोलना) और पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) जैसी मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
द लैंसेट साइकियाट्री पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च में covid-19, गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS), और मिडल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (MERS) की वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों पर किए गए अध्ययन के नतीजों को सामने रखा गया।
इस शोध 65 सहकर्मी समीक्षा अध्ययन और सहकर्मी समीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे 7 नए अध्ययनों का विश्लेषण किया गया है. इसमें 3,500 से अधिक लोगों के डेटा शामिल थे, जिन्हें इन तीनों में से कोई भी एक बीमारी थी। इस समीक्षा में वही मामले शामिल हैं जो अस्पताल में भर्ती थे।