भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह खास बातें जानकर गर्व महसूस करेंगे
कोलकाता टाइम्स :
भारतीय महला क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे है।
– भारतीय महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट(185) लेने वाली महिला गेंदबाज है।
– भारतीय महिला क्रिकेट टीम कभी भी पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, डेनमार्क और नेथरलैंड से नहीं हारा है।
– भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज़ ODI में सबसे ज्यादा(5898*) बनाने वाली दूसरी महिला है।
– पूनम राउत और दीप्ति शर्मा के नाम महिला ODI क्रिकेट की सबसे बड़ी पार्टनरशिप(320 रन) है।
– डिप्टी शर्मा के नाम ODI को दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर(178) है।
– मिताली राज़ सबसे ज्यादा ODI(179) खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर है।