इस 35 साल पुराने जूते की कीमत 4.25 करोड़, क्योंकि …
कोलकाता टाइम्स :
नये जूते खरीदने के लिए पैसे खर्च करना तो समझ में आता है, लेकिन किसी पुराने जूते के लिए कोई करोड़ो रुपये खर्च कर दे, ये हैरान करने वाली बात हो सकती है। अमेरिका में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन नीलामी में 35 साल पुराने सेकेंड हैंड जोड़ी जूता 560,000 डॉलर यानि भारतीय 4.25 करोड़ रुपये में बिका। इतनी ऊंची बोली में जूता खरीदना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया।
जिस जूते की हम बात कर रहे हैं वो अमेरिका के सबसे पॉपुलर बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन के हैं। माइकल जॉर्डन ने 1985 के एक गेम में इन जूतों को पहना था।
बताते चलें कि माइकल जॉर्डन अमेरिका में बास्केटबॉल के सबसे चर्चित प्लेयर रहे हैं। माइकल ने 1985 में नाइकी एयर 1 (Nike Air1) नाम के इस लाल और सफेद रंग के जूते पहन कर गेम खेला था। उल्लेखनीय है कि जूते बनाने वाली कंपनी नाइकी ने इस सीरीज के मात्र 12 जोड़ी जूते ही बनाए थे ,इसकी एक खास बात ये भी है कि एक जूता 13 नंबर का है जबकि दूसरा जूता 13.5 इंच का है।