January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

फिर डोकलाम दोहराने की कोशिश में चीन, जैसे को तैसा जवाबी तैयारी में भारत 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पूरी दुनिया को कोरोना जैसे मारण वायरस फ़ैलाने वाला चीन अपनी नीच  हरकत से बाज आता नहीं दिख रहा। भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीन सीमा पर सैनिक इकठ्ठा कर रहा है। इन दिनों लद्दाख के पूर्व में भारत व चीन की सेनाओं के बीच हालात कुछ वैसे ही हो गए हैं, जैसे 2017 में डोकलाम में बने थे।

भारत और चीन की सेनाएं एक दूसरे से कुछ 100 मीटर की दूरी पर ही तैनात हैं और चीनी सेना अपनी गतिविधियां बढ़ा भी रही है। चीन के इस कदम को देखते हुए भारत ने भी उसे जैसे को तैसा की तर्ज पर जवाब देने की तैयारी कर ली है।

पूर्वी लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर अभी तक जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच अलिखित समझौता था, उसका साफ-साफ चीन उल्लंघन कर रहा है। पूर्व में भी गर्मियों में चीन की सेना ने इस क्षेत्र में घुसपैठ की है, लेकिन यह पहला मौका है जब उसकी तरफ से एक साथ कई बड़े टेंट लगाये गए हैं। भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा गलवां नाला एरिया में भी चीनी सैनिकों ने डेरा डाला हुआ है। नए टेंट अभी तक लगाये जा रहे हैं। चीन की तरफ से सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है। भारत की तरफ से इन गतिविधियों के बारे में जो स्थापित चैनल हैं, उसके जरिए शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक कोई असर होता नहीं दिख रहा है।

चीन की इन हरकतों को देखते हुए भारतीय पोस्ट केएम 120 के पास भारतीय सेना ने अभी तमाम साजो समान वहां पहुंचा दिए हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा से जुड़े उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश से जुड़े इलाकों में भी भारतीय सेना ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है।

कूटनीतिक क्षेत्र के सूत्रों का कहना है कि चीन की पूरी तरह से रणनीति डोकलाम जैसी ही है, जब दोनों देशों की सेनाएं तकरीबन ढाई महीने तक कुछ सौ मीटर पर एक दूसरे के सामने डटी रही थीं। तब भी चीन ने एक विवादास्पद इलाके में सड़क निर्माण के साथ ही अस्थाई टेंट का निर्माण कर लिया था। बाद में जब दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत हुई, तब जा कर चीन ने वहां से अपने सैनिक वापस बुलाये थे।

Related Posts