June 28, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

सालों पहले बच्चे ने बना अपने मरने की जगह वाली यह पेंटिंग

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

सा सुना है जब किसी मौत आती है तो उसे पहले से इस बात का अहसास हो जाता है। लेकिन उसके पहले कोई नहीं बता सकता कि कब किसकी मौत होने वाली है। वैसे ही क्या मौत से पहले अपना डेथ सीन कोई बता सकता है। जी हाँ, ये मामला है मोंटेनेग्रो में एक एक ऑटिस्टिक बच्चे ने मौत से कई दिन पहले ही बता दिया था कि उसकी मौत कहां होगी।

बता दे ये है 11 साल का बच्चा जिसका नाम है ओगनेन रैकोसेविच। इस बच्चे ने अपने घर की दीवार पर एक पेंटिंग बनाई है जिस पर उसने एक पहाड़ और नदी की तस्वीर बनाई है। इस पेंटिंग में वो बच्चा भी नज़र आ रहा है। पहाड़ के ऊपर एक गोल निशान भी नजर आ रहा है जो आमतौर पर चित्रों में देव दूतों के ऊपर नजर आता है। उसी तरह कुछ सालों बाद उस लड़का का शव लेक स्कैडर के पास मिला।

खास बात ये है कि ये जगह वही है जिसकी तस्वीरें उस बच्चे ने बनाई थी। बच्चे के पिता ने बेटे की छोटी सी जिंदगी को श्रद्धांजलि देते हुए ‘द बेयरफुटेड प्रिंस’ के नाम से एक किताब लिखी है जिसमें उसके जीवन से जुड़ी कई कहानियां मौजूद हैं।

Related Posts