आपके नींद हराम कर देंगे यह शांति के दूत
कोलकाता टाइम्स :
किसी को भी अपना सन्देश भेजने के लिए कबूतरों का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब उन्ही कबूतरों का इस्तेमाल गलत कामों में किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही ये खबर आयी थी जिसमे कबूतर के द्वारा ड्रग को एक देश से दूसरे देश सप्लाई किया जा रहा था। हालाँकि वो पकड़ा गया, लेकिन इसी के बाद एक और मामला ऐसा ही सामने आया है जिसमे कबूतर के ज़रिये लोगों को लूटा जा रहा है और ठगा जा रहा है।
दरअसल, ये मामला है चीन के जिआंगसू प्रांत का, जहाँ एक महिला को कबूतर मिला जिसके गले में एक कार्ड था जो एक लॉटरी के टिकट जैसा लग रहा था। उस महिला ने उस कार्ड को जब स्क्रेच किया तो उसमे उसे लिखा था कि उसने 280,000 यूआन यानी करीब 26 लाख 51 हजार 896 रुपये जीत लिये हैं जिसके बाद उसकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा।
साथ ही एक फोन नंबर कार्ड पर मौजूद था जिस पर कॉल कर के उस महिला ने इस बात की जानकारी दी। लेकिन जो सुनने को मिला वो हैरानी भरा था। महिला को जवाब मिला कि उसे 4 लाख 74 हजार 454 बतौर टैक्स चुकाने होंगे। इसी के बाद उस महिला ने तुरंत ही वहां के पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी। जिससे पता चला की यह लोगों को ठगने का एक तरीका है ।