May 20, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

7 संकेत दिखे जान लीजिये तो आप है टिटनेस के मरीज

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

टिटनेस होने का असली कारण है ‘क्लोसट्रिडियम टेटानी’ नामक बैक्टीरिया. यह बैक्टीरिया धुल गन्दगी और जंग लगी चीजों में पाया जाता है. इसलिए कहा जाता है कि जब भी आप कहीं गिर जाए, खरोंच आजाये या कोई लोहे की जंग लगी वस्तु से चोट लग जाए तो तुरंत टिटनेस का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए. तो आइये अब देखते है कि कैसे पता लगाए कि आप टिटनेस के मरीज है और आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरूरत है.

1. यदि आपको हल्का बुखार है तो आप टिटनेस के रोग से ग्रसित हो सकते है. यह बुखार बैक्टीरिया के कारण आता है.

2. शारीर में दर्द और मांसपेशियों में जकड़न भी इसका एक लक्षण है.

3. यदि आपको बार बार पैसाब जाना पड़ता है तो यह भी एक लक्षण है. मांसपेशियों के कमजोर होने की वजह से मरीज की पेशाब और मल को रोकने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है.

4. टिटनेस से इन्फेक्टेड मरीज की हड्डियाँ और मांसपेशियां कमजोर हो जाती है. इस वजह से हड्डियों के फ्रैक्चर होने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

5. यदि आप टिटनेस के रोग को इग्नोर कर इसका इलाज नहीं कराएँगे तो आपके जबड़े भी जाम होने लगेंगे.

6. टिटनेस से संक्रमित मरीजों को बहुत ज्यादा पसीना आता है.

7. दम घुटना टिटनेस की आखिरी स्टेज होती है जो आगे चलकर श्वसन प्रणाली को फेल कर देता है

Related Posts