Microsoft में Robot ने संभाला काम, पत्रकारों को दिखाया बाहार का रास्ता
कोलकाता टाइम्स :
लोगों की जिंदगी आसान करने वाली तकनीक का इस्तेमाल आज उन्हीं पर भरी पड़ता दिख रहा है। वही तकनीक अब लोगों की रोजी-रोटी छीनने लगी है। अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने दर्जनों पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया और उनकी जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर को दे दी है।
वो कर्मचारी जो माइक्रोसॉफ्ट की MSN वेबसाइट पर न्यूज़ होमपेज और ब्रिटेन के लाखों लोगों द्वारा रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाला edge browser संभालते हैं, उन्हें कहा गया कि अब कंपनी को उनकी कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब रोबोट उनका काम कर सकते हैं।
पीए मीडिया (जो पहले प्रेस एसोसिएशन थी) द्वारा नौकरी पर रखे गए करीब 27 कर्मचारियों को गुरुवार को कहा गया था कि एक महीने में उनकी नौकरी जाने वाली है, क्योंकि Microsoft ने अपने होमपेज पर समाचारों के चयन, संपादन और क्यूरेट करने के लिए मनुष्यों को नौकरी न देने का फैसला किया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा- ‘सभी कंपनियों की तरह हम भी नियमित रूप से अपने कारोबार का मूल्यांकन करते हैं. जिसके परिणामस्वरूप कुछ जगहों पर ज्यादा निवेश पाया जाता है और समय-समय उत्पादन बढ़ाने के लिए व्यवस्था में सुधार किए जाते हैं. ये फैसला वर्तमान महामारी की वजह से नहीं लिया गया है.’
सिएटल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 50 कॉन्ट्रैक्ट न्यूज़ प्रोड्यूसर जून के अंत तक बेकार हो जायेंगे ।