November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

उन दिनों के दर्द का रामवाण इलाज तेजपत्ता…

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वैसे तो तेजपत्ते का उपयोग सब्जियां बनाते वक्त ही किया जाता है लेकिन इसके और भी कई फायदे है जिन्हे आज हम आपको बतायंगे।

1. डायबटीज़ में तेजपत्ते का उपयोग किया जाता है क्युकी यह २ प्रकार से फायदेमंद होता है ग्लूकोज और कोलोस्ट्राल को बराबर करता है।

2. 2 से 3 पत्ते लेकर पानी में उबालें और 10 मिनट तक भाप आने दें। इसके बाद एक कपड़े को इसमें भिगोए और उस कपड़े को सीने पर रखें। इससे जुकाम मे सीने की जकड़न कम होती है.

3. तेजपत्ते से बुखार भी कम होता है। बार-बार जुकाम होने पर पानी में इसे उबालकर पिएं, फायदा होगा।

4. तेज पत्ते के तेल को किसी भी तरह के दर्द में लगाने में राहत मिलती है। माइग्रेन या सिरदर्द में ये बहुत राहत देता है।

5. मासिक धर्म से जुड़ी समस्यों को कम करता है। इसे सीधे खाने से वैजाइना से होने वाले स्त्राव में आराम मिलता है। और दर्द भी काम होता है.

6. रात में सोते समय तेजपत्ता खाने से नींद अच्छी आती है। इसके सत्व को पानी के साथ लें, नींद बेहतर आएगी।

7. गर्मियों में नाक से खून आने पर 2 से 3 सूखे पत्तों को पीसकर पानी में उबालें और इससे आराम मिलेगा।

8. तेज पत्ते को पीसकर इसका पाउडर बना लें और हर तीन दिन बाद इससे दांत साफ करें।

9. सिर से जुएं कम करने के लिए तेज पत्ते को पानी में उबलें और इसके पानी से बाल धुलें, 3 से 4 घंटे रखें और फिर सादे पानी से धो दें।

10. तेजपत्ते का उपयोग सब्जियों को टेस्टी बनने के लिए किया जाता है.

Related Posts