चौथी बार फिर दुल्हन बनने को बेताब 52 की यह मशहूर एक्ट्रेस
कोलकाता टाइम्स :
अभी वह 52 की ही है। और शादी सिर्फ 3 बार। हालाँकि लोग कहते हैं 5 बार। तो क्या? फिर एकबार शादी करने को बेताब है मशहूर एक्ट्रेस पामेला एंडरसन। पॉपुलर एक्ट्रेस और फिल्म बेवॉच में नजर आ चुकी पामेला एंडरसन एक बार फिर शादी करने के लिए तैयार है। बता दें कि पामेला न सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से मशहूर हैं बल्कि अपनी शादियों को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा की विषय बनी रहती हैं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में पामेला ने अपने असफल हुए संबंधों के बारे में बात कीं और यह भी बताया कि आने वाले समय में वह फिर से शादी करने के लिए उत्सुक हैं। पामेला से जब पूछा गया कि क्या वह फिर से शादी करना चाहती हैं? इस पर अभिनेत्री ने कहा, बिल्कुल! सिर्फ एक और बार। हे ईश्वर, बस एक बार और।
एक्ट्रेस ने अपने पिछले रिश्तों पर बात करते हुए कहा, ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि इन्हें जिस तरह से होना चाहिए था, वैसे ही हुआ और आज मैं यहां हूं और खुश हूं। मैंने तीन बार शादी की है. लोग सोचते हैं कि मैंने पांच बार की है।
मुझे नहीं क्यों ऐसा सोचते हैं। मैंने शादी तीन ही बार की है. मैंने टॉमी ली से शादी की है, बॉब रिची (किड रॉक) से की है और रिक सॉलोमन से की है। बस। तीन शादियां। हां ये भी ज्यादा ही हैं, लेकिन पांच से तो कम है।
आपको बता दें कि पामेला एंडरसन बिग बॉस के चौथे सीजन में नजर आई थीं और वह अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक रह चुकी हैं।