बप्पी दा नहीं उनकी पत्नी है के पास है इतने गोल्ड
कोलकाता टाइम्स :
अपनी मोटी-मोटी सोने की चेनों के लिए अलग पहचान रखने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के पास कितना सोना होगा, इसको लेकर हमेशा कयास लगते रहे हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि बप्पी दा के पास असल में कितना सोना है।
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बप्पी दा की पत्नी के पास उनसे भी ज्यादा सोना है। चुनाव आयोग के एफिडेविट के मुताबिक इनके पास चल-अचल मिलाकर कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये की है।
चुनाव आयोग के पास से मिले ब्यौरे के मुताबिक बप्पी दा के पास 17,67,451 लाख रुपये के 754 ग्राम गोल्ड के जेवर हैं, वहीं, उनकी पत्नी चित्रानी के पास 20,74,830 रुपये के 967 ग्राम सोने के गहने हैं। जबकि, 2,20,000 रुपये के 4.62 किलो चांदी के गहने है। इनकी पत्नी के पास 3,59,600 रुपये की 8.9 किलो चांदी है, जबकि, 4,27,353 रुपए का डायमंड है। बप्पी दा के पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी मिलाकर पांच गाड़ियां हैं। इनके पास चल संपत्ति कुल 2.93 करोड़ और अचल संपत्ति 9 करोड़ रुपये की है।
बप्पी दा के गले में गणेश की एक सोने की मूर्ति हमेशा ही रहती है। इसके अलावा उनके गले में कई चेन और हाथ में सोने के ब्रेसलेट होते हैं।