सिर्फ खिलाने नहीं ‘पीलाने’ वाली भी बनी Swiggy, जल्द आपके शहर भी
कोलकाता टाइम्स :
Swiggy अब आप खिलाने-पिलाने वाली कंपनी कहना होगा। क्योंकि खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी अब आपके पीने का भी इंतजाम करेगी। स्विगी ने अब खाने के साथ शराब की होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है। तीन राज्यो में से सेवा शुरू हो चुकी है और जल्द ही अन्य शहरों में भी इस सेवा का विस्तार होने वाला है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि स्विगी ने झारखंड और ओड़िशा में सफल शुरूआत के बाद अब हमने पश्चिम बंगाल में शराब की घरों तक डिलिवरी शुरू की है. अभी कोलकाता और सिलीगुड़ी में शुरूआत हुई है हम जल्दी ही राज्य के 24 अन्य शहरों में इसकी शुरूआत करेंगे। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि स्विगी अपनी मौजूदा प्रौद्योगिकी और ‘लॉजिस्टिक’ का उपयोग सामाजिक दूरी समेत अन्य दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने में कर रही है।