जब हुई विनोद खन्ना को हत्या की कोशिश
कोलकाता टाइम्स :
घटना फिल्म रक्तांचल की है। विनोद खन्ना को तब नक्सलियों के इलाके में शूटिंग करना महंगा पड़ गया, जब उनकी फिल्म ‘कोयलांचल’ की शूटिंग के दौरान किसी ने उनके ऊपर पत्थर फेंक दिया। गनीमत रही कि विनोद खन्ना झुक गए और पत्थर उन्हें नहीं लगा।
इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक आशु त्रिखा ने बताया था कि शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना पर पत्थर फेंका गया। उन्होंने कहा, ‘ऐसे इलाकों में आप नहीं बता सकते कि कौन नक्सली है और कौन नहीं। शूट के दौरान कुछ लोगों ने विनोद खन्ना पर पत्थर फेंके। किस्मत से वह समय पर नीचे झुक गए थे। इस घटना के बाद भी हमने बाद में शूटिंग की। स्थानीय लोगों ने उस बदमाश को अपने तरीके से सजा दी। हमें पुलिस को इस घटना के लिए नहीं बुलाना पड़ा।
एक क्रू मेंबर ने कहा, ‘जैसे ही हमने शूटिंग शुरू की, हमें कई तरह के नियमों का पालन करना पड़ा क्योंकि हम कोयला खदानों और नक्सली गढ़ों के आसपास शूटिंग कर रहे थे। हमें अपने चेहरों को मास्क से ढ़कना पड़ा ताकि कोयले की धूल से सांस लेने में तकलीफ न हों। एक दिन, एक भीड़ सेट पर पहुंच गई और परिस्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। एक सूत्र ने बताया, नशे में लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया, हमें उस दिन के लिए पैकअप करना पड़ा। उसी तोड़फोड़ के बीच बाद में सेट पर लौटना पड़ा।