एक्ट्रेस ने खोला रणबीर के स्मगलिंग करते हुए पकड़े जाने का राज
कोलकाता टाइम्स :
रनवीर कपूर वैसे तो बड़े ही सीधे साधे दिखते हैं, लेकिन उनकी नटखट हरकतें कम नहीं है। रनवीर की को स्टार और फिल्म बेशर्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पल्लवी शारदा ने रनवीर को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।
पल्लवी ने किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान बातों बातों में बताया कि जब वे दोनों फिल्म ‘बेशर्म’ की शूटिंग कर रहे थे और एक बार बाहर किसी बंगाली रेस्टोरेंट में खान के लिए गए थे। उस वक्त रनवीर ने रेस्टोरेंट से मिष्टि दही चोरी कर लिया था।