इन डांसर्स के जीवन से जुड़े 4 राज़, आपको कर देंगे हैरान
बार गर्ल्स के जीवन के उप्पर कई फिल्में बन चुकी है. जिनमे इन बार गर्ल्स के जीवन की सच्चाई को नजदीक से दिखाया गया है. इसी सिलसिले में आज हम आपको बार गर्ल्स के जीवन से जुड़ा कुछ Secrets बताने जा रहे है. जो आपको हैरान कर देंगे.
– बार गर्ल्स कभी भी किसी को अपना असली नाम नहीं बताती है. इन्हें पहले ही हिदायत दे दी जाती है की किसी को भी अपना असली नाम नहीं बताना है. इसी वजह से ये बार गर्ल्स हर किसी को अपना अलग अलग नाम बताती है.
– दूर गांव से रोजगार की तलाश में मुम्बई जैसे बड़ो शहरो में आने वाली शादीशुदा महिलाए भी शिक्षा के आभाव के चलते इस धंदे में फॅस जाती है. जिससे निकलने बहुत मुश्किल होता है.
– यहाँ काम करने वाली महिलाओ के इस काम के बारे में उनके परिवार तक को पता नहीं होता है. ये महिलाए मरते दम तक इस राज़ को अपने दिल में दफ़न कर के रखती है.
– खूबसूरती इन बार डांसर्स की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. गैंगस्टर्स और पुलिस इन खूबसूरत बार गर्ल्स का इस्तेमाल कर अपने दुश्मनो को ख़त्म करना चाहते है. जिसमे कई बार गर्ल्स की जान भी चली जाती है.