स्वास्थ्य और सुख एकसाथ प्राप्ति के लिए इन मंत्रों के साथ करें सोमवार को शिव की पूजा
शिव जी हिंदू धर्म में त्रिदेव में से एक महेश हैं। इन्हें देवों का देव महादेव भी कहा जाता है। सोमवार के दिन शिव की आराधना की जाती है। हालाकि शिवजी की आराधना का मूल मंत्र तो ऊं नम: शिवाय ही है। लेकिन इस मंत्र के अतिरिक्त भी कुछ मंत्र हैं जिनसे भगवान शिव बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। और सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।
ये है दो विशेष मंत्र
यदि आप भोलेनाथ से मनोवांछित फल चाहते है तो इसके लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय, नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
मंदाकिनी सलिल चंदन चर्चिताय नंदीश्वर प्रमथनाथ महेश्वराय, मंदारपुष्प बहुपुष्प सुपूजिताय तस्मे म काराय नम: शिवाय:॥
शिवाय गौरी वदनाब्जवृंद सूर्याय दक्षाध्वरनाशकाय, श्री नीलकंठाय वृषभद्धजाय तस्मै शि काराय नम: शिवाय:॥
अवन्तिकायां विहितावतारं मुक्तिप्रदानाय च सज्जनानाम्, अकालमृत्यो: परिरक्षणार्थं वन्दे महाकालमहासुरेशम्।।
वहीं निरोगी रहने और स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए ये मंत्र सर्वोत्तम है-
सौराष्ट्रदेशे विशदेतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्, भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय, सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।
ऐसे करें पूजा
सोमवार को शिव पूजन के लिए सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर के मंदिर या किसी शिव मंदिर जाएं जहां भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, चावल, बिल्वपत्र, आंकड़े के फूल और धतूरा चढ़ाएं। पूजा संपन्न करने के लिए भगवान शिव को घी, शक्कर का भोग लगाएं और इसके बाद धूप, दीप से आरती करें।