असल बात – तो सभी टायरों के रंग काले होने के पीछे यह कारण
कोलकाता टाइम्स :
हम सभी ने कई गाड़ियां देखी है। सभी गाड़ियों में टायर होते है जो सभी काले रंग के ही होते है। इस बात से तो हम सभी वाकिफ है की गाड़ियों में टायर काले रंग के होते है लेकिन ऐसा क्यों यह बात शायद ही कोई जानता हो। जी टायर के रंग काले ही क्यों होते है इस बात की जानकारी आज हम आपको देने जा रहें है। जी दरअसल में टायर बनाने वाली सभी कम्पनिया जब टायर के रबर को खरीदती है तो वह स्लेटी रंग के होते है लेकिन जब इसे टायर में तब्दील किया जाता है तो इसका रंग काला हो जाता है।
इस प्रक्रिया को वल्कनाइजेशन कहते हैं । दरअसल में जब अगर टायर को रबर से बनाया जाए तो वह जल्द ही फट सकता है क्योंकि वह काफी हल्का होता है और जल्दी घिसता भी है। इसी वजह से इसे मजबूत बनाने के लिए इसमें कार्बन ब्लैक मिलाया जाता है जिसकी वजह से यह मजबूत होता है और इसका रंग काला हो जाता है।
इसी के साथ इसमें सल्फर भी मिलाया जाता है जो इसे अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से बचाता है। यहीं कारण है की हर गाडी के टायर का रंग काला ही होता है। अगर बात की जाए बच्चो की साइकिल की तो उनके कलर वाले टायर इसी वजह से होते है क्योंकि वे ज्यादा सड़को पर नहीं निकलते।