July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अमित शाह ने ‘दीदी’ को कहा, ‘आपको बाहर का रास्ता दिखाने निकल पड़ी कोरोना एक्सप्रेस’

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बंगाल में पहली वर्चुअल रैली की शुरुआत में बंगाल को पवित्र भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि कोरोना से जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले। शाह ने कहा कि कोरोना काल में जनसंवाद का रास्ता ढूंढा है। बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का बलिदान बीजेपी के निर्माण में अहम है। सियासत में हिंसा की कोई जगह नहीं है।”

अपने संबोधन में शाह ने कहा, “बंगाल की जनता को पीएम मोदी का समर्थन है। 6 साल में गरीबों के बैंक अकाउंट खोले हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी ने श्रमिकों का अपमान किया है। श्रमिक ट्रेन को आपने ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहा है लेकिन यही उन्हें राज्य से बाहर करेंगी। आप मजदूरों के घावों पर नमक छिड़क रही हैं और वे इस अपमान को नहीं भूलेंगे। ”

शाह ने ममता पर हमला बोलते हुए कहा, “‘ममता दी आप हमारा हिसाब मांगती हो, मैं तो हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सरकार का हिसाब दीजिए और कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा ।  भाजपा के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा। ”

Related Posts