दुकान तो खोली लेकिन कोरोना से बचाव में नाई ने किया कुछ ऐसा कि सब कर रहे तारीफ
कोलकाता टाइम्स :
लकडाउन पूरी तरह ख़त्म न सही पर कई राज्यों में जीवन थोड़ा-थोड़ा स्वाभाविक होने की बात कही गयी है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद कई दुकाने, रेस्टुरेंट, शॉपिंग मॉल खुल रहे हैं। ऐसे ही नदिया जिले में दिखे। जहाँ एक नाई ने भी अपनी दुकान खोली। लेकिन दुकान खोलने के साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा किया की लोग तारीफ करने लगे। नाई ने कुछ नियमों का पालन किया जिसमें अपनी दुकान पर आ रहे ग्राहकों के नाम, नंबर और पता नोट करके एक अनोखा काम किया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि, कोरोना संक्रमण की जानकारी रखी जा सके।
नदिया जिले के कृष्णगंज बाजार में एक नाई की दुकान के मालिक विश्वजीत प्रमाणिक ने कोरोना से सतर्क रहने के लिए पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया।
यहां पर मौजूद दुकानों में ग्राहकों को बड़ी सावधानी से सेवा प्रदान की जा रही है जिसमें कि उन्हें पहले सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया जा रहा है और मास्क और संक्रमण रोकने वाले पोशाक पहनकर नाई ग्राहकों के बाल काट रहे हैं। इस तरह के फैसले से, दुकान पर आ रहे हैं ग्राहकों में भी राहत और खुशी देखी गई। साथ लोग भी तारीफ कर रहे हैं।