November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

इस बीमारी में गुस्सा है जहर, तो … 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हाल ही में हुआ अध्‍ययन बताता है कि सामान्‍य लोगों के मुकाबले गुस्सा करने वाले लोगों को हृदयाघात की आशंका दोगुनी होती है। स्‍पेन के मैड्रिड स्थित सैन कार्लोस यूनिवर्सिटी के अध्‍ययन में यह बात सामने आयी है। इसके मुताबिक गुस्‍सैल और असंयमित व्‍यवहार करने वालों को स्‍ट्रोक होने की आशंका उतनी ही होती है, जितनी सिगरेट पीने वालों को।
शोधकर्ता हृदयाघात के मरीजों और स्‍वस्‍थ लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य का तुलनात्‍मक अध्‍ययन के बाद इस नतीजे पर पहुंचे। ये सभी लोग एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी औसत आयु 54 साल थी। शोधकर्ताओं ने प्रतिभागियों की बेचैनी और डिप्रेशन की जांचकर उनमें तनाव का स्‍तर पता लगाया।
जानकारों ने पाया कि जिन प्रतिभागियों में तनाव का स्‍तर अधिक था, उन्‍हें स्‍ट्रोक होने की आशंका अधिक थी। इस टीम के प्रमुख डॉक्‍टर जोश एंटोनियो बताते हैं कि तुनकमिजाज और तनाव ग्रसत रहने वालो लोगों पर हृदयाघात का खतरा काफी ज्‍यादा होता है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि व्‍यक्ति की जीवनशैली क्‍या है और वह पुरुष है या फिर महिला।

Related Posts