चाय पीने की लत इस घातक बिमारी के करीब ला सकती है
कोलकाता टाइम्स :
भारत में चाय काफी प्रचलित है. लोगों की सुबह चाय की चुस्की लिए बगैर नहीं होती. एक कप चाय से सारा तन मन ताजा हो जाता है. लेकिन ये चाय आपके लिए नुकसानदायक भी है वो भी इस हद तक कि आपको कैंसर जैसी घातक बिमारी के करीब ले जाए. जी हाँ, सही पढ़ा, चाय से कैंसर जैसे बिमारी भी हो सकती है. बारिश के मौसम में चाय और पकोड़ी का मजा लेना तो सबको पसंद है लेकिन ये चाय आपके लिए घातक भी साबित हो सकती है.
हालांकि दिन में एक से दो कप चाय पीने में कोई नुकसान नहीं है. लेकिन जैसा हम सभी जानते है कि किसी भी चीज की अधिकता नुकसानदायक होती है. ऐसा ही चाय के साथ भी है. अगर आपको भी चाय की लत लगी हुई है तो फ़ौरन संभल जाइये. नहीं हो सकता है आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाएं. तो चलिए अब आपको बताते है कि, चाय से होने वाले नुक्सान कौन-कौन से है.
चाय की लत आपको इन बिमारियों के करीब ला सकती है
पानी की कमी और कब्ज
प्रोस्टेट कैंसर हो सकता है
पोषक तत्व की कमी
ऑसोफेगल कैंसर हो सकता है
सूजन आ सकती है
हड्डियां कमजोर होना शुरू हो जाती है