September 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अब टी-बैग पल में करेगा दांतो का दर्द दूर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चाय पीना अधिकतर लोगों की आदत बानी हुई है। चाय पीने से नुक्सान तो होते ही हैं लेकिन कुछ फायदे भी होते हैं। जी हाँ,जिस टी-बैग को चाय पीने के बाद फेंक देते हैं वो आपको बहुत से कामो में मदद करते हैं। यूज़्ड टी-बैग के कई फायदे हैं।उसका इस्तेमाल आप शरीर के कई रोगों को दूर करने के लिए सकते हैं। जानते हैं उन्ही फायदों के बारे में।

* तखावट की वजह से अक्सर हमारी आंखें लाल होजाती हैं। अब इसी लाल आँखों को ठीक रखेगा टी बैग टी-बैग को कुछ समय ठंडे पानी में डालकर रखें फिर इसको आंखों पर रख लें। इससे आंखों की थकावट दूर हो जाएगी।

* अगर आपकी दांतों में दर्द है तो टी-बैग को कुछ देर के लिए मुंह में रख लें इससे आपके दांतों का दर्द दूर हो जाएगा।

* गर्मी में हमारे त्वचा झुलस जाती है। इसी सनबर्न को दूर करेगा टी बैग ,कुछ देर टी बैग को जाली हुई त्वचा पर रखिये आपको तुरंत आराम मिलेगा।

* पैरों की सफाई के लिए टी बैग ओ गुनगुने पानी में डाले और पानी और ठंडा होने पर पैर उस डालिये। पैरों की बदबू दूर होगी और पैर कोमल बनेंगे।

* मुहांसे वाली जगह पर टी-बैग को लगाए रखने से मुहांसे ठीक हो जाते हैं। अगर आपको मुहांसे हो गए हों तो इसे जरूर ट्राय करें।

Related Posts