जब 16 साल की उम्र में घर से मुंबई भाग आए थे यह स्टार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
अभिनेता बनने के सपने को पूरा करने के लिए 16 साल के नसीरुद्दीन शाह सब छोड़कर मुंबई चले आए थे।
दिलीप कुमार का परिवार जब उन्हें बचाकर अपने घर लेकर आया तब तक नसीर को ‘अमन’ और ‘सपनों का सौदागर’ जैसी फिल्मों में छोटे मोटे रोल मिल गए थे।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने अपनी आत्मकथा ‘एंड देन वन डे’ में लिखा है, मेरे एक दोस्त की गर्लेफ्रेंड ने मुझे कहा कि वह मुंबई में मेरे रहने का इंतजाम कर देगी। उसके पिताजी एक चरित्र अभिनेता थे। एक महीने तक लड़की के परिवार के साथ रहने के बाद उन्हें घर छोडऩा पड़ा।’
बतौर नसीरुद्दीन शाह, वह सड़क पर आ गए थे और उनके पास पैसे भी नहीं थे। इसके बाद किस्मत थोड़ी बदली। उन्हें साढ़े सात रुपये के मेहनताने पर नटराज स्टूडियो में एक फिल्म में काम मिल गया और आखिरकार उन्हें राज कपूर अभिनीत फिल्म सपनों का सौदागर में एक छोटा सा किरदार करने का मौका मिला।