November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

मंगल ग्रह पर ‘एलियन योद्धा’ की तस्वीर देख मची खलबली 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लियन के अस्तित्व को लेकर दुनिया में काफी उत्सुकता है। सच में इसके अस्तित्व का प्रमाण अब तक नहीं मिला था। लेकिन हल ही में नासा के मार्स रोवर क्यूरियोसिटी ने मंगल ग्रह की जो तस्वीरें ली हैं, जिसमें कई ऐसे तथ्य सामने आए हैं जिससे वहां एलियन के होने का पता चलता है।

स्पुतनिक न्यूज की माने तो, नासा द्वारा हाल ही में प्रकाशित मंगल की तस्वीरों की मदद से एक स्व-घोषित UFO विशेषज्ञ, स्कॉट सी वारिंग ने एक चौंकाने वाली खोज की है। वारिंग ने कथित तौर पर दावा किया है कि उन तस्वीरों में से एक में ग्रह की पहाड़ियों में योद्धा जैसी आकृति दिखाई दे रही है।

वारिंग ने अपने ब्लॉग ET Database में 19 जून को लिखा कि- ‘मुझे आज नासा रोवर की नई तस्वीर में मंगल ग्रह की एक पहाड़ी पर ये आकृति मिली है। यह आकृति पुरुष या महिला किसी की भी हो सकती है, क्योंकि पृथ्वी पर भी अक्सर प्राचीन योद्धाओं का कवच फूला हुआ होता है, जिससे वो ज्यादा मजबूत दिखाई देते हैं और अपने दुश्मन में भय पैदा करते हैं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘लंबी टोपी कवच ​​का हिस्सा लगती है और इससे व्यक्ति के सिर का 30% हिस्सा भरा जा सकता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि इसे देखकर उन्हें दक्षिण डकोटा के माउंट रशमोर की याद आई।

वारिंग ने ब्लॉग में आगे कहा- ‘कुछ एलियंस मनुष्यों की तुलना में लंबे और बड़े कपाल के होते हैं। यह एक पहाड़ी के किनारे पर है और मुझे उस समय की याद दिलाता है जब मैं माउंट रशमोर के पास रहता था और पहाड़ पर उकेरी गई राष्ट्रपतियों के चेहरों की आकृतियां देखता था।’

Related Posts