डेढ़ करोड़ देकर भी पिट को टाइपराइटर नहीं दे सकी जॉली – Hindi
May 10, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

डेढ़ करोड़ देकर भी पिट को टाइपराइटर नहीं दे सकी जॉली

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बात तब की है जब एंजलीना जॉली और ब्रैड पिट साथ थे। तब एंजेलिना ने अपने पति ब्रैड पिट को जन्मदिन पर अर्नेस्ट हेमिंगवे का आखिरी टाइपराइटर तोहफे में देने वाली थी। एंजलीना ने इसके लिए लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये (2,50,000 डॉलर) में डील तय की थी।

सूत्रों ने बताया कि एंजलीना के एजेंट ने लॉस एंजलिस पुलिस कमिशन के अध्यक्ष स्टीव सोबोरोफ से संपर्क किया, जिनके पास टाइपराइटरों का आश्चर्यजनक कलेक्शन है। सोबोरोफ के पास हेमिंगवे का टाइपराइटर भी था।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एंजलिना टेनेसी विलियम का टाइपराइटर खरीदना चाहती थी लेकिन सोबोरोफ उसे बेचना नहीं चाहते थे इसलिए वो इसे नहीं खरीद सकीं। इसके बाद अभिनेत्री ने हेमिंगवे के टाइपराइटर के लिए 250,000 डॉलर का ऑफर दिया।
खबर के मुताबिक एजेंट ने एंजलिना की प्रोडक्शन कंपनी चिवान प्रोडक्शन की तरफ से सोबोरोफ को 11,000 डॉलर(675,598.66 रुपये) का चेक दे दिया, लेकिन जॉली ने अपना मन बदल लिया और डील कैंसल कर दी।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि एंजलीना ने अपने रुपये वापस नहीं मांगे थे, फिर भी चेक वापस आ गया है।

Related Posts