डेढ़ करोड़ देकर भी पिट को टाइपराइटर नहीं दे सकी जॉली

कोलकाता टाइम्स :
बात तब की है जब एंजलीना जॉली और ब्रैड पिट साथ थे। तब एंजेलिना ने अपने पति ब्रैड पिट को जन्मदिन पर अर्नेस्ट हेमिंगवे का आखिरी टाइपराइटर तोहफे में देने वाली थी। एंजलीना ने इसके लिए लगभग 1 करोड़ 53 लाख रुपये (2,50,000 डॉलर) में डील तय की थी।
सूत्रों ने बताया कि एंजलीना के एजेंट ने लॉस एंजलिस पुलिस कमिशन के अध्यक्ष स्टीव सोबोरोफ से संपर्क किया, जिनके पास टाइपराइटरों का आश्चर्यजनक कलेक्शन है। सोबोरोफ के पास हेमिंगवे का टाइपराइटर भी था।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि एंजलीना ने अपने रुपये वापस नहीं मांगे थे, फिर भी चेक वापस आ गया है।