चीनी की करतूत : 10 बोतल बीयर पीकर 18 घंटे के बाद जो हुआ जान चौंक जायेंगे
कोलकाता टाइम्स :
चीन के झूजी शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है। यहां एक शख्स ने पहले 10 बोतल बीयर पी और उसके बाद वो बिना टॉयलेट जाए नशे में सो गया। इतनी बीयर पीने के बावजूद 18 घंटे तक टॉयलेट न जाने के चलते इस शख्स के ब्लैडर में ब्लास्ट हो गया। फिलहाल इस शख्स का झुजी शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
झुजी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स की उम्र 40 साल है और अब ये खतरे से बाहर बताया जा रहा है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया कि जब ये शख्स अस्पताल पहुंचा तो काफी दर्द में था और उसे मालूम नहीं था कि उसे पेट के निचले हिस्से में क्यों दर्द हो रहा है।
अस्पताल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ फिजीशियन झू लिंगफेई ने बताया कि ये शख्स ऐसी पोजीशन में सो गया था कि यूरीन ट्रेक्ट दबी हुई थी और ब्लैडर में ही सबकुछ जमा होता गया। नशे में होने के चलते ये जागा नहीं और इसी दौरान इसके ब्लैडर में ब्लास्ट हो गया।