June 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अमेरिका ने चीन को दिया सजा, इनपर लगाया प्रतिबन्ध 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

चीन को चौतरफा घेरने की प्रक्रिया अमेरिका पहले ही शुरू कर चूका है। अब अमेरिका ने चीन के खिलाफ एक ऐसा कदम उठाया है जिससे चीन को जोरदार धक्का लगा है। अमेरिका ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने इन अधिकारियों पर हांगकांग की स्वायत्तता, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को कमतर करने पर प्रतिबंध लगाया है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश को लागू कर रहे हैं।

पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग की स्वतंत्रता को दबाने वाले चीन के अधिकारियों को सजा देने का वादा किया था। आज हम इस पर कार्रवाई कर रहे हैं। हम हांगकांग की स्वायत्तता और मानवाधिकारों को दबाने के लिए जिम्मेदारी चीनी अफसरों पर वीजा संबंधी प्रतिबंध लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज मेरा संदेश यह है कि हमें हमारे स्वतंत्र समाजों, हमारी समृद्धि और हमारे भविष्य को सुरक्षित रखने के हित में चीन की चुनौती के खिलाफ अंटलाटिक के दोनों तरफ जागरुकता को जारी रखने के लिए मिलकर काम करना होगा।

Related Posts