January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

HEYY BABY की ‘एंजेल’ अब दिखने लगी हैं ऐसी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘Hey Baby’ आपको याद ही होगी। ये फिल्म करीब 9 साल पहली आयी थी तब से आज तक ये फिल्म सभी को याद है और पसंद भी है। आपको इस फिल्म के साथ ये याद ही होगा की उमसे एक छोटी बच्ची भी थी जिस पर ये फिल्म बनी हुई थी। तो आपको बता दे अब ये बच्ची बड़ी हो चुकी है और कुछ अलग दिखने लगी है. इस छोटी बच्ची का नाम है जुआना सांघवी जो अब बड़ी हो चुकी हैं।

तो आज हम आपको इनकी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे। पहले जितनी ही आज भी क्यूट हैं जुआना। इनकी फोटो देखकर आप भी जान जायेंगे। इस फिल्म में जुआना अक्षय कुमार और विद्या बालन की बेटी एंजेल की भूमिका नजर आई थीं। छोटी सी बच्ची ने काफी अच्छी भूमिका निभाई थी।

जुआना मात्र 16 महीने की थी जब उसने फिल्म में आकर अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीता था। आपको बता दे जुआना इस वक्त अपने परिवार के साथ मलेशिया में रह रही हैं। हालाँकि इस फोटो में वो बेहद ही क्यूट लग रही हैं और देखकर लग रहा है की काफी छोटी हैं और ये हाल की तस्वीरें नहीं है। चलिए फ़िलहाल आपको दिखा देते हैं ये फोटो जो वायरल हो रही हैं।

Related Posts