June 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

इस मौसम प्याज को त्वचा पर रगड़ने के फायदे

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
र्मियों में प्याज को अपने कपड़ों में व अपने पास रखना लू लगने से बचाता है, इसका सेवन भी सेहत फायदे देता है लेकिन इसके अलावा इसे त्वचा पर रगड़ने से भी कई फायदे होते हैं। आइए, जानते हैं उन्हीं फायदों के बारे में –
1 गर्मी के दिनों में प्याज का उपयोग सिर्फ खाने के लिए ही नहीं बल्कि त्वचा पर रगड़ने के लिए भी किया जाता है। इससे त्वचा की गर्मी शांत होती है और शरीर का तापमान संतुलित बना रहता है।
2 पैर के तलवों में होने वाली जलन से बचने के लिए भी पिसा हुआ प्याज रगड़ना लाभकारी है। यह आपको लू की चपेट में आने से भी बचाएगा।
3 त्वचा के इंफेक्शन को समाप्त करने के लिए भी प्याज का रस या फिर पिसा हुआ प्याज लगाने से फायदा होता है और त्वचा में होनेवाला संक्रमण समाप्त हो जाता है।
4 मच्छर काटने पर अगर आपको फुंसियां हो जाती हैं या त्वचा सूजन के साथ लाल हो जाती है, तो उस पर कटा हुआ प्याज रगड़ने से आप सूजन और लालिमा से बच सकते हैं।
5 सिर की त्वचा पर त्याज रगड़ने से झड़ चुके बाल वापस उगने लगते हैं। इसके अलावा सिर में जुएं हो जाने पर भी सिर की त्वचा पर प्याज रगड़ने से जुएं मर जाती हैं।

Related Posts