जरा संभलके: इस जातक पर आनेवाला ग्रहण काफी कष्टदायक, बचे ऐसे …
कोलकाता टाइम्स :
30 दिनों के भीतर तीसरा ग्रहण गुरु पूर्णिमा पर 5 जुलाई 2020 को लगने वाला है। इससे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण और 21 जून को सूर्य ग्रहण था। 5 जुलाई को रविवार के दिन लगने वाला चंद्र ग्रहण धनु राशि में लग रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन सूर्य मिथुन राशि में होगें और पूर्णिमा तिथि रहेगी। ज्योतिष के मुताबिक एक माह में दो या उससे अधिक ग्रहण पड़ने को शुभ नहीं माना गया है। पर धनु राशि के लिए यह ग्रहण कुछ ज्यादा ही कष्टदायक साबित होगा।
चूंकि चंद्र ग्रहण धनु राशि में लग रहा है, लिहाजा ग्रहण के दौरान धनु राशि के जातकों को विशेष ध्यान रखना होगा। इस ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव भी धनु राशि पर ही देखा जाएगा। इस राशि के जातकों को ग्रहण के कारण मानसित तनाव, सेहत से जुड़ी कोई समस्या और माता को कष्ट आदि हो सकता है।
ग्रहण 5 जुलाई को सुबह 8 बजकर 38 मिनट से आरंभ होगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि 2 घंटा 43 मिनट और 24 सेकेंड होगी। इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें और सोमवार का व्रत रखें।