लीफलेट वॉर में झुलसा ‘सुलह’ ऑफिस, पत्नी के अपमान पर भड़के तानाशाह ने दी युद्ध की धमकी
कोलकाता टाइम्स :
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच दुश्मनी की खबर पूरी दुनिया को है। हमेशा से ही एक दूसरे को निचा दिखने की कोशिश में दोनों देश कुछ न कुछ हैं। फ़िलहाल शुरू हुई ‘लीफलेट वॉर’ बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है। सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। रूसी राजदूत के अनुसार, ‘पत्रक में किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू के ‘गंदे, घृणित’ चित्रण से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया पिछले कुछ समय से आरोप लगा रहा है कि दक्षिण कोरिया किम जोंग उन के खिलाफ अभियान के तहत सीमा पर गुब्बारों द्वारा पर्चे गिरा रहा है, ताकि उनके विरुद्ध लोगों को भड़काया जा सके।
नाराज उत्तर कोरिया ने अपने पड़ोसी को सैन्य कार्रवाई की धमकी भी दी है, साथ ही सीमा पर लाउडस्पीकर फिर से लगाये जा रहे हैं। उत्तर कोरिया में तैनात रूसी राजदूत अलेक्जेंडर मात्सगोरा ने हाल ही में एक रूसी समाचार एजेंसी को बताया था कि दक्षिण कोरिया द्वारा गिराए जा रहे पत्रक संवेदनशील मुद्दा बन गए हैं और उससे उत्तर कोरिया में अपने पड़ोसी के प्रति आक्रोश पैदा हो रहा है।
बताया जा रहा है, आनेवाले समय में राजगद्दी सम्भालनेवाली तानाशाह की बहन किम यो जोंग हैं। जो किम जोंग उन के प्रमुख सलाहकारों में से एक भी है। कहा जाता है कि किम यो जोंग की सलाह पर ही तानाशाह ने केयसोंग शहर स्थित उस ऑफिस को बम से उड़ा दिया था, जो दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध कायम करने के लिए 2018 में खोला गया था।