November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस 72 घंटे पर टिका भारत-चीन की किस्मत, टलने के कगार पर युद्ध

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध बरकरार है। इसी बीच जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए तनाव कम करने के लिए कई मुद्दों पर सहमति बन गई है। युद्ध टालता दिख रहा है। चीन की एक सरकारी अखबार ने दावा किया है कि दोनों देश चरणबद्ध तरीके से सैनिकों को हटाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी है कि गलवान जैसी हिंसक झड़प फिर से नहीं दोहराई जाएगी।

ये भी कहा जा रहा है कि 72 घंटों तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर निगरानी रखेंगे। उधर चीन के सरकारी अखबार ने दावा किया है कि भारत और चीन LAC पर तनाव कम करने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, भारत की तरफ से इस बात पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। 30 जून को दोनों देशों के बीच मतभेद को सुलझाने के लिए कोर कमांडर लेवल की बातचीत हुई, लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

इस बातचीत में चीन के कोर कमांडर मेजर जनरल लिउ लिन और भारत के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरेंदर सिंह के बीच करीब 12 घंटे तक बातचीत हुई।

Related Posts