इन चाँद दिनों में ही अपने रोल बोरिंग लगने लगे हैं अर्जुन कपूर को
कोलकाता टाइम्स :
अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा है कि वो हर तरह के चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते हैं क्योंकि आसान किरदार निभाना उन्हें बोरिंग लगता है।
‘इशकजादे’, ‘2 स्टेट्स’, ‘फाइंडिंग फैनी’ तेवर जैसी फिल्में कर चुके 29 साल के अभिनेता ने कहा, ‘ऐसा कोई भी किरदार जो आपको उत्साहित ना करे नीरस हो जाता है। ऐसे में कैमरे के सामने कोई अभिनेता लंबी दूरी तय नहीं कर सकता। दर्शक भी उससे बोरियत महसूस करने लगेंगे। मैं नए किरदार, नए शब्द खोजना चाहता हूं। मैं ऐसा कुछ करना चाहता हूं जो मैंने पहले अपनी जिंदगी में नहीं किया।’