शराब की लत आसानी से छुड़वा सकता है घर पर बनाया यह आर्युवेदिक दवा

यदि आप अपने पति, बेटे या किसी दोस्त कि शराब की लत को छुड़वाना चाहते है तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस हमारे टिप्स को फॉलो कीजिये और घर में यह दवा बना लीजिये ।
सामग्री:
गुलबनफशा- 2 ग्राम
निशोध – 4 ग्राम
विदारीकन्द (कुटज) – 15 ग्राम
गिलोय – 4 ग्राम
नागेसर – 3 ग्राम
कुटकी – 2 ग्राम
कालमेघ – 1 ग्राम
भ्रिगराज – 6 ग्राम
कसनी – 6 ग्राम
ब्राम्ही – 6 ग्राम
भुईआमला – 4 ग्राम
आमला – 11 ग्राम
काली हरर – 11 ग्राम
लौंग – 1 ग्राम
अर्जुन – 6 ग्राम
नीम – 7 ग्राम
पुनर्नवा – 11 ग्राम
मेश्श्रीन्गी
कैसे प्रयोग करे:
उपर दी गयी सभी जड़ी – बूटियों को कूट और पीसकर पाऊडर बना लें। एक चम्मच दवा पाऊडर को एक दिन में दो बार खाना खाने के बाद पानी के साथ ले। इस दवा को खाने में मिलाकर भी दिया जा सकता है। जैसे – जैसे नशे की लत कम होने लगे इस दवा की मात्रा धीरे – धीरे कम कर दे. इस दवा का असर फ़ौरन पता चलने लगता है और लगभग दो माह में पूरी तरह से नशे की लत खत्म हो जाती है लेकिन दवा को कम मात्रा में और 2-3 दिन के अंतर के लगभग 6 माह दे जिससे नशे की लत जड़ से खत्म हो जाए. ये दवा विज्ञापन वाले बना कर टी वी में आपको ही उलटे सीधे और मनमाने दामो पे बेचते है जबकि आप इसे घर पे ही बना सकते है।