गुस्साए नहीं : इस जनजाति के नाम ही हैं Chutiya  – Hindi
May 13, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

गुस्साए नहीं : इस जनजाति के नाम ही हैं Chutiya 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

Chutiya शब्द सुनते ही आपको गुस्सा आ जायेगा क्योकि ये एक गाली के तौर पर प्रयोग किया जाने वाला शब्द जो है। हम सभी के लिए चूतिया शब्द एक गाली होती है लेकिन असम की एक ऐसी आदिवासी जनजाति है जिसका नाम ‘Chutia’ और ‘Sutiya’ है। जी हाँ… सुनकर आप भी हैरान हो गए न लेकिन ये सच है. ये असम में रहने वाले लोग है जो मंगोलिया (Mongoloid stock) के चीन-तिब्बती परिवार के वंशज है। यहाँ इन सभी लोगो को ‘chutia people’ के नाम से जाना जाता है।

प्राचीन समय में लखीमपुर और सुबानसिरी नदी की तरफ के पुरे इलाके में चूतिया लोगो का ही राज था। पहले ये सभी लोग तिब्बती-बर्मन मूल की ही भाषा बोलते थे लेकिन धीरे-धीरे इन सभी ने हिन्दू धर्म को अपना लिया और असमिया भाषा भी बोलनी शुरू कर दी। पहले ये जनजाति सिचुआन में रहती थी लेकिन बाद में ये असम आकर बस गए। इन सभी लोगो को भारत में OBC का दर्जा दिया है। वर्तमान में ये जनजाति असम के ऊपरी इलाको और जिले में रहती है।

इतिहासकारो का मानना है कि ‘Chutia’ शब्द ‘Chut’, ‘चूट’ या “पर्वत की चोटी” से बना है। लेकिन हमारी भाषा में इसे गली के रूप में प्रयोग किया जाता है।

Related Posts