सिर्फ एक फैसले से भारत ने इस चीनी कंपनी को लगाया 45 हजार करोड़ का झटका
कोलकाता टाइम्स :
इसे कहते हैं सौ सोनार की एक लोहार की। भारत में चीनी उत्पादों तथा aap बैन कर चीन को कितना नुकसान पहुँचाया है इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं टिकटॉक ही। भारत में शॉर्ट विडियो मेकिंग ऐप टिकटॉक के बैन किए जाने के बाद इसकी पैरंट कंपनी बाइटडांस को 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक और हेलो जैसे ऐप्स बैन किए जाने का असर बाइटडांस के बिजनेस पर पड़ा है।
इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार चीन से बाहर भारत टिकटॉक का सबसे बड़ा मार्केट था। भारत सरकार की ओर से इस सप्ताह की शुरुआत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन करने का फैसला किया गया, जिनमें टिकटॉक भी शामिल है। एक्सपट्र्स ने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले के बाद चाइनीज निवेशकों और बिजनसेज को भी झटका लगा है।
भारत सरकार की ओर से चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला देश के नागरिकों के डेटा की सिक्यॉरिटी को वजह बताते हुए लिया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि भारत-चीन सीमा पर देखने को मिले तनाव के चलते सरकार ने ऐसा किया है।