एक नहीं 2 बार ‘डेथ कॉन्ट्रेक्ट’ साइन करने वाले यह भारतीय हैं पहले रेसलर
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
रियलिटी शो एक्टर और प्रोफेशनल रेसलर संग्राम सिंह पहले भारतीय हैं जिन्होंने एक नहीं दो बार डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। संग्राम ने जो डेथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है, उसके मुताबिक आयोजक लास्ट-मेन-स्टैंडिंग फाइट के दौरान किसी भी हादसे के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे।
यह मैच साउथ अफ्रीका में आयोजित होगा। यह दूसरी बार है जब उन्होंने ऐसा कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है। इस तरह के मैच में संग्राम की नाक टूट गई थी और उन्हें गंभीर चोटें भी आईं थीं। संग्राम से जब पूछा गया कि इस बारे में उनकी मंगेतर पायल रोहतगी और उनके परिवार को जानकारी है तो वे कहते हैं, ‘पायल और मेरा परिवार मुझे इस कदम के लिए कभी भी अनुमति नहीं देगा, हालांकि वे मेरी रेसलिंग के लिए हमेशा सपोर्टिव रहे हैं।’
जब संग्राम से पूछा गया कि ऐसा करने के पीछे क्या मकसद है तो उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेसलिंग की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं। इस तरह के मैचों में कैश प्राइज भी बहुत होते हैं।’