June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

जब इस नेता ने बताई थी ऋषि कपूर की यह सीक्रेट !

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

शि थरूर ने अपने स्कूल के अनुभव का जिक्र करते हुए इस लेख में लिखा है, ‘तब मैं 10 साल का था। मैं छठी क्लास में था। स्कूल में क्लासों के बीच आयोजित ड्रामा इवेंट में मैं अपनी क्लास को लीड कर रहा था। आठवीं क्लास से चिंटू (ऋषि) कपूर थे।

वह फिल्मकार राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे। बाद में ऋषि कपूर भी अपने पिता के पेशे में शिफ्ट हो गए। मैंने उस इवेंट में एक कविता बोली थी। मेरी भूमिका से क्लास की और मेरी जमकर तारीफ हुई। ऋषि कपूर नाराज और अनमने से दिख रहे थे। अगली सुबह वो मुझे खोज रहे थे।’

ऋषि कपूर ने मुझसे टॉयलेट के पास पूछा, ‘तुम्हारी जाति क्या है? मुझे इस सवाल से घबराहट हुई। मैंने हकलाते हुए कहा कि मुझे नहीं पता। मेरे पिता ने किसी धर्म और जाति के बारे में नहीं बताया। इसके बारे में मुझसे अब तक किसी ने पूछा नहीं था। उस अभिनेता बेटे ने मुझसे चौंकते हुए पूछा, ‘तुम्हें खुद की जाति पता नहीं है। मतलब तुम अपनी जाति ही नहीं जानते?’

चिंटू ने कहा कि हर इंसान अपनी जाति को जानता है। मैं अफसोस के साथ शर्मिंदा था। चिंटू ने कहा, ‘मतलब तुम ब्राह्मण या कुछ और नहीं हो?’ थरूर ने लिखा है, ‘मैं इस चीज को कभी स्वीकार नहीं कर सका। ऋषिकपूर ने स्कूल में फिर मुझसे कभी बात नहीं की। मैं शाम को घर पहुंचा। मैंने अपने पिता से इस बारे में पूछा।

तब मेरे पिता ने बताया था कि हम नायर हैं। यह मेरे खानदान के पास्ट के बारे में जानने का पहला मौका था।
मेरे पिता मलयाली न्यूज पेपर में एग्जीक्यूटिव थे। उन्होंने कॉलेज के दिनों में जाति सूचक टाइटल नायर महात्मा गांधी से प्रभावित होकर छोड़ दिया था। मैं राष्ट्रवादी पीढ़ी का प्रोडक्ट हूं। इसलिए जाति को हमेशा के लिए भूल चुका हूं।’

थरूर ने जातीय भेदभाव पर हुए सर्वे का हवाला देते हुए इस लेख में लिखा है कि हर तीसरे हिन्दू ने जाति के नाम पर भेदभाव करने की बात कबूली है। ये लोग अपने रसोई घर में दलितों को नहीं आने देते। थरूर ने कहा कि भारत में छुआछूत केवल हिन्दुओं में ही नहीं बल्कि मुस्लिमों, सिखों और ईसाइयों में भी है।

इस सर्वे के तथ्यों से थरूर को लगता है कि भारत में जाति शायद ही कभी खत्म हो। हालांकि वह उम्मीद करते हैं कि आने वाले वक्त में जातियों का प्रभाव कम होगा।

Related Posts