कॉफ़ी में मिलाए कोकोनट आयल और फिर देखे कमाल
कोलकाता टाइम्स :
कॉफी पीने वाले लोग दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं। जितने ज्यादा लोग कॉफी पीते हैं, इसे पीने के तरीके भी उसी हिसाब से काफी ज्यादा हैं। साधारण कॉफी, फिल्टर कॉफी, कोल्ड कॉफी क्रीम कॉफी, ब्लैक कॉफी, एक्सप्रेसो कॉफी, कैपेचीनो जैसे नाम तो आप सभी ने सुने होंगे, इसके अलावा भी कॉफी के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किये जाते हैं. जिससे कॉफी का टेस्ट तो बढ़ता ही है, साथ ही उसके गुण भी कई गुना बढ़ जाते हैं।
ऐसा ही कॉफी से जुड़ा एक नया चलन जो पूरे विश्व में मशहूर होता जा रहा है। इन दिनों कॉफी में नारियल तेल मिलाकर पी जा रही हैं। सुनने में आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन जब आप यह जानकार हैरान हो जाएंगे कि ऐसा करने से कॉफ़ी से मिलने वाली ऊर्जा दुगुनी हो जाती है।
दरअसल ज्यादातर लोग सुबह कॉफी इसलिए पीते हैं ताकि उन्हें दिन की शुरुआत के लिए एनर्जी मिल सके। कॉफी में मौजूद कैफीन ही इस ऐनर्जी का राज़ होती है, लेकिन अगर आप इसमें थोड़ा नारियल तेल मिलाएंगे तो ये ऐनर्जी काफी ज्यादा बढ़ सकती है। वर्जिन कोकोनट ऑयल शरीर जल्दी अवशोषित कर लेता है और आपको सुबह की ऐनर्जी भरी किक मिल जाती है।