ऐसा होता है जब आप फ़ोन की बैटरी लेते हैं मुंह में
खाने के अलावा हम अपने दांतों का इस्तेमाल बहुत ही चीज़ों में करते हैं। जिस कुछ खोलना हो, किसी चीज़ को तोडना हो या फिर किसी पकते को ही क्यों न फाड़ना हो। हम हर चीज़ को आसान बनाने के लिए दांतों का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि हम कभी-कभी कुछ ऐसा भी कर जाते हैं जिसे हम इन्ही करना चाहिए। हमे अक्सर ये बताया जाता है इलेक्ट्रॉनिक चीजो को मुंह में नहीं लेना चाहिए क्योकि वो फट सकती हैं और आपकी जान पर हावी हो सकती है।
वैसे ही फ़ोन की बैटरी के लिए हमे बहुत से सावधानी बताई जाती है जिन्हे हम ध्यान में रखते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी समझदारी ज्यादा बता देते हैं और हो क्या जाता है ये आप देख सकते हैं इस वीडियो में जिसे हम लेकर आये हैं। आपको बता दे, एक शख्स अपनी फ़ोन की बैटरी को बदलाने के लिए दूकान पर पहुंचा जहाँ उसने बैटरी को मुंह में लेकर चेक करने की कोशिश की और कुछ ही सेकण्ड्स वो बैटरी फट गयी और धमाका हो गया।
हालाँकि वो शख्स बच गया लेकिन इससे सभी घबरा गए। ये घटना दुकान के cctv में कैद हो गयी।