June 17, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जमीन भी गयी अब आसमान से भी चीन को मिला झटका  

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भारत के साथ बेवजह दुश्मनी चीन को कितनी भारी पड़ रही है यह हर पल उसे पता चल रहा है। जमीन पर पीछे हटने के बाद अब उसे अंतरिक्ष में तगड़ा झटका लगा है। चीन का एक कॉमर्शियल रॉकेट एक मिनट की उड़ान के बाद फेल हो गया, इससे उसके दो सैटेलाइट नष्ट हो गए। एक सैटेलाइट वीडियो शेयरिंग साइट के लिए था। दूसरा नेविगेशन सिस्टम के लिए बनाया गया था. इस घटना से चीन को एक ही झटके में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

वैसे ये पहला मौका नहीं है, इस साल चीन के तीन रॉकेट फेल हुए हैं। पहला मार्च में हुआ था, जिसका इसका नाम लॉन्ग मार्च 7ए रॉकेट था। दूसरा, लॉन्ग मार्च 3बी अप्रैल में फेल हुआ। इस रॉकेट के साथ इंडोनेशिया का एन1 कम्यूनिकेशन सैटेलाइट भी नष्ट हो गया था। जानकारी के मुताबिक, चीन ने गुरुवार देर रात 12.17 बजे उत्तर-पश्चिम चीन के जिउकुआ सैटेलाइट सेंटर से कुआईझोउ-11 रॉकेट (Kuaizhou-11) लॉन्च किया था। इस रॉकेट में दो सैटेलाइट थे। एक वीडियो शेयरिंग साइट के लिए बनाया गया सैटेलाइट था और दूसरा नेविगेशन के लिए लगाया गया सेंटीस्पेस-1-एस2 सैटेलाइट था।

Related Posts