मंगाये हज़ार अंडे लेकिन फिर जो हुआ वो…
कोलकाता टाइम्स :
नॉर्वे की विंटर ओलंपिक टीम दक्षिण कोरिया पहुँचने के दौरान जो हुवा वह काफी मजेदार रहा। इसी दौरान नाश्ते के लिए टीम के शेफ ने गूगल ट्रांसलेटर की सहायता से कोरियन भाषा में आर्डर दे दिया। उसके बाद जो हुआ वो बड़ा ही हास्यप्रद था।
दरअसल ऐसा हुआ कि नॉर्वे की विंटर ओलंपिक टीम के शेफ टोरे ओव्रेबो को नाश्ते के लिए 1,500 अंडे मंगाने थे जिसके लिए उन्होंने गूगल ट्रांसलेटर का सहारा लिया और कोरियन भाषा में लिखकर ऑर्डर दे दिया। थोड़ी देर बाद जब 15,000 अंडे आए तो शेफ और पूरी टीम हैरान थी। शेफ ने डिलीवरी करने वाली टीम से कहा कि उन्होंने 1,500 अंडे ही मंगाए हैं। डिलीवरी टीम ने 15,000 अंडों के ऑर्डर वाली कॉपी उन्हें दिखा दी।