तो यह एक्ट्रेस है नाना पाटेकर की फिल्मों में आने की वजह
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें स्टेज पर प्ले करने में काफी मजा आता है लेकिन वो अपनी करीबी दोस्त और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के कहने पर ही फिल्म इंडस्ट्री में आए थे।
उन्होंने कहा, ‘मैं प्ले किया करता था और वहां बहुत खुश था लेकिन स्मिता पाटिल ने मुझपर फिल्मों में आने का दबाव डाला। उन्होंने फिल्म आज की आवाज के लिए रवि चोपड़ा को मेरे नाम का सुझाव दिया था। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी। अब वो हमारे साथ नहीं हैं और मैं उन्हें काफी याद करता हूं।’
नाना और स्मिता ने ‘आवाम’ और ‘गिद्द’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
नाना पाटेकर ने कहा कि उन्हें पार्टीज में जाना पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टीज में जाना पसंद नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि पार्टीज में वो लोग जाते हैं जिनमें सीधे बात करने की हिम्मत नहीं होती, वो पीने के बाद बोलते हैं और अगले दिन जाकर माफी मांगते हैं। मुझे ऐसे लोगों के साथ बैठना पसंद नहीं तो न ही मैं जाता हूं और न ही मेरा परिवार जाता है। मैं बहुत साधारण इंसान हूं।