अरे ! इनका तो फेसबुक अकाउंट ही नहीं है
कोलकाता टाइम्स :
जहां एक तरफ आज के समय में फेसबुक पर होना स्टेट्स सिंबल बन गया है, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के एक शख्स ऐसे हैं जिनका फेसबुक पर अकाउंट ही नहीं है! जी, बात कर रहे हैं जानेमाने फिल्मकार निखिल आडवाणी की, जिन्होंने अब तक सोशल मीडिया से खुद को दूर रखा है।
हालांकि निखिल के नाम का फेसबुक पेज है, लेकिन उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को बताया, ‘मेरे नाम वाला फेसबुक पेज फेक है।’ निखिल इन दिनों अपनी फिल्म में व्यस्त हैं। इस फिल्म में इमरान खान और कंगना रनौत जैसे सितारे हैं।